



उत्तरकाशी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा-बरकोट सुरंग (Silkyara-Barkot Tunnel) में बचाव कार्य फिर से शुरू हो गया है. यहां घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे भूविज्ञानी वरुण अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान को बढ़ाने के लिए जियोमैपिंग समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘हम यहां अलग-अलग संभावनाएं तलाश रहे हैं, जियोमैपिंग भी कर रहे हैं…आरवीएनएल, जेवीवीएनएल संबंधित संगठनों के भूविज्ञानी यहां मौजूद हैं.
शुक्रवार को, काम तब रुक गया था जब बचावकर्मियों ने ड्रिलिंग मशीन को फिर से शुरू करने का प्रयास करते हुए “बड़े पैमाने पर टूटने की आवाज” सुनी थी. राज्य द्वारा संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम द्वारा बताया गया है कि अब एक बार फिर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
#WATCH | Uttarakhand: Uttarkashi tunnel rescue| Geologist Warun Adhikari visits the incident site; says, “…We are exploring the different possibilities here, also geomapping… Geologists from the relevant organisations are here, we’ll listen to their prospects then we’ll… pic.twitter.com/7qBcFEzhep
— ANI (@ANI) November 18, 2023
सुरंग के अंदर फंसे कम से कम 40 मजदूरों को बचाने का अभियान शनिवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गया. बचावकर्मी शुक्रवार शाम तक ढही सुरंग में 24 मीटर तक मलबा निकालने में कामयाब रहे हैं. भूविज्ञानी वरुण अधिकारी ने कहा कि हम उनकी संभावनाओं को सुनेंगे; फिर हम संभावनाओं पर फैसला करेंगे. हम ओएनजीसी सहित सभी सार्वजनिक उपक्रमों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.
.
Tags: Uttarakhand news, Uttarakhand News Today, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 15:29 IST