Bigg Boss 17: घरवालों पर भड़के सलमान खान, अनुराग डोभाल को खूब लगाई फटकार, बोले- ‘भाड़ में जाओ सब, मुझे क्या’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुंबई. Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17′ के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल पर बुरी रह भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वह अब की किसी भी कंटेस्टेंट्स को अपना फीडबैक नहीं देंगे. वह सिर्फ उन्हीं लोगों से बात करेंगे जो खुले दिमाग से उनकी बातों को सुनेंगे. उन्होंने कहा की फीडबैक देना और समझाना उनका काम है. कंटेस्टेंट्स समझता है तो और अच्छा करता है. अच्छा करता है तो उसका करियर भी आगे बढ़ता है. इसके बाद वह स्वेच्छा से आने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ बात करते हैं.

दरअसल, पिछले हफ्ते कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने घर में तोड़-फोड़ की थी और घर से बाहर जाने की इच्छा जताई थी. उन्हें को-कंटेस्टेंट अरुण मैशेट्टी के साथ तीखी बहस करते हुए देखा गया जिसके बाद अनुराग रसोई में क्रॉकरी तोड़ देते हैं. अब लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खूब गुस्सा किया. उन्होंने सबको भाड़ में जाने के लिए कहा.

अंकिता लोखंडे हुईं प्रेग्नेंट? बिग बॉस हाउस में करवाया प्रेग्नेंसी टेस्ट, पति विक्की जैन को बताया, तो हुआ झगड़ा

सलमान खान ने कहा कि घर में किसी को भी उनकी राय की परवाह नहीं है और कभी भी किसी को समझने की जरूरत महसूस नहीं होती है. सलमान ने कहा, “ऐसे बहुत सारे लोग हैं इस घर में, जो मुझे गलत समझते हैं. समझिए. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, और मैं किसी चीज के बारे में नहीं बताता हूं.”

सलमान खान घरवालों के साथ बिफरे

सलमान खान ने आगे कहा, “और मुझे कोई शौक नहीं है यहां पर आकर ज्ञान दूं, समझो. मैंने आपको पैसे नहीं दे रहा. आप मेरे बच्चे नहीं हो. आप की बदतमीज़ियों में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. जाओ भाड़ में जाओ!” इससे पहले सलमान ने अंकिता लोखंडे को बुलाया और उनके गेम प्लान के बारे में बात की. उन्होंने विक्की जैन के भरोसे नहीं रहने की सलाह दी.

ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा को समझाया

सलमान खान ने ईशा मालवीय को भी बुलाया और उन्हें भी समझाया कि वह बचकानी हरकतें छोड़ दें और उन्हें अभिषेक और समर्थ के साथ की बॉन्डिंग को लेकर नसीहत दी. वहीं, मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा से एक साथ बात की. उन्होंने मन्नारा के जरिए मुनव्वर को समझाया.

Tags: Bigg boss, Salman khan

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer