भरतपुर में बोले पीएम मोदी- 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर, राजस्थान से अशोक गहलोत की विदाई तय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने भरतपुर में कहा कि पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को पीछे धकेला.
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान भाजपा ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे.

भरतपुर. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भरतपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. मगर कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान को पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां भाजपा जरूरी है. अबसे ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है. हर तरफ एक ही गूंज है, जन-जन की यही पुकार आ रही है भाजपा सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं. अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है- 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा (BJP) ने राजस्थान में एक शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा का संकल्प है- राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे. भाजपा का संकल्प है- राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे. भाजपा का संकल्प है- बहनों-बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे. राजस्थान भाजपा ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे. आपसे किए गए ये वादे जरूर पूरे होंगे ये मोदी की भी गारंटी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है. दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ वो आप सब जानते हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है. इसलिए राजस्थान कह रहा है- जादूगर जी कोनी मिले वोट जी. पीएम मोदी ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में बड़ी मशहूर कहावत है- जा पत्तल में खानों, वा में छेद करनो. कांग्रेस ने यहां आपके साथ ऐसा ही किया है. यहां कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी कि वो हर नागरिक के जानमाल की सुरक्षा करे. लेकिन बीते 5 वर्षों में यहां बहनों-बेटियों, दलितों और वंचितों के साथ सबसे ज्यादा अपराध और जुल्म हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि होली, रामनवमी या हनुमान जयंती हो, कोई भी त्योहार आप लोग शांति से नहीं मना पाए. दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा.  कांग्रेस जहां जहां आती है, वहां वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं. कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े. कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है. जो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती हैं. क्या वो महिलाओं की सुरक्षा कर सकता है?

बांसवाड़ा में गरजीं वसुंधरा राजे, कहा- झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस, किसानों के कर्ज भी माफ नहीं किए

भरतपुर में बोले पीएम मोदी- 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर, राजस्थान से अशोक गहलोत की विदाई तय

पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि क्या ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक है? महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सोच कितनी गिरी हुई है, ये कांग्रेस के एक मंत्री के बयान से भी पता चलता है. महिला अत्याचार और उस मंत्री ने कहा कि ये इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान मर्दों के प्रदेश है. डूब मरो कांग्रेस के लोगों, क्या भाषा बोलते हो आप. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ भी अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है. अभी हाल ही में देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला, उनका नाम है हीरालाल सामरिया जी. ये आपके यहीं डीग गांव के रहने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस को एक प्रतिभाशाली दलित अधिकारी की नियुक्ति भी पसंद नहीं आई. कांग्रेस एक दलित अफसर को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख ही नहीं सकती.

Tags: BJP, PM Narendra Modi Rally, PM Narendra Modi Speech, Rajasthan Assembly Elections

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer