यूं भी आ जाती है मौत: झगड़ा देख रहे तमाशबीन युवक के सीने में लगी कोहनी, मौके पर ही निकल गया दम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

बांसवाड़ा जिले में हुआ बड़ा हादसा
कोहनी लगते ही युवक नीचे गिर पड़ा
बांसवाड़ा पुलिस जुटी है पूरे मामले की जांच में

आकाश सेठिया.

बांसवाड़ा. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना इलाके में एक किशोर की अजीब तरीके से मौत हो गई. वह गांव में हो रहे झगड़े को देखने के लिए खड़ा था. इसी दौरान लड़ाई कर रहे लोगों में से किसी एक कोहनी उसके सीने में लग गई. इससे युवक सिर के बल जमीन पर गिर पड़ा और उसकी वहीं पर मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के अनुसार घटना सल्लापोट थाना इलाके के गांगड़तलाई कस्बे की है. वहां पर दो दिन पहले बुधवार रात को दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी. उस भीड़ में 16 साल का एक किशोर बल्ला पुत्र सुका भी खड़ा था. इस दौरान झगड़ा कर रहे लोगों में से किसी एक की कोहनी उसके सीने में लग गई. इससे किशोर सिर के बल जमीन पर आ गिरा. उसके तत्काल बाद ही किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

यूं भी आ जाती है मौत: झगड़ा देख रहे तमाशबीन युवक के सीने में लगी कोहनी, मौके पर ही निकल गया दम

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
किशोर की मौत से झगड़ा कर रहे लोग सकते में आ गए. कुछ भाग खड़े हुए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठवाकर बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि गंगाडतलाई गांव में किसी विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था इस दौरान कोहनी लगने से किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.

मृतक के भाई ने दिया पुलिस को परिवाद
घटना के बाद मृतक के भाई ने इस संबंध में पुलिस को परिवाद दिया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस गांव में हो रहे झगड़े की भी जानकारी ले रही है. वहीं किशोर की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. किशोर की मौत से गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने मामले को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है.

Tags: Banswara news, Crime News, Murder case, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer