



छठ पर्व बिहार में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. छठ की शुरुआत को ले कई धार्मिक मान्यताएं और पौराणिक कहानियां हैं. इनमें धार्मिक मान्यता के अनुसार, माता सीता ने पहला छठ पूजन बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर संपन्न किया था. इसके प्रमाण स्वरूप यहां आज भी माता सीता के अस्ताचलगामी और उदयमान सूर्य को अर्घ्य देते हुए चरण चिह्न मौजूद हैं.