



देश की जानी-मानी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के चेयरमैन और एमडी डॉ. साइरस पूनावाला को दिल का दौरा पड़ा. पुणे के एक अस्पताल में उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई. डॉक्टरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि पूनावाला की हालत में अब सुधार हो रहा है. आपको बता दें कि साइरस पूनावाला की कंपनी ही कोरोना वायरल की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ बनाती है.
जानकारी के मुताबिक 82 साल के साइरस पूनावाला को 16 नवंबर को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें फौरन रूबी हॉल क्लीनिक हॉस्पिटल (Ruby Hall Clinic) ले जाया गया था. अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘पूनावाला की डॉ. परवेज ग्रांट, डॉ. मैकले और डॉ. अभिजीत खारडेकर की निगरानी में एंजियोप्लास्टी की गई. वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और उनका स्वास्थ्य अब अच्छा है’.
ICU में, हालत पहले से बेहतर
रूबी हॉल क्लिनिक (Ruby Hall Clinic) के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज ग्रांट ने कहा, ‘साइरस पूनावाला को दिल का दौरा पड़ा था और अब वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई’. डॉ. परवेज ग्रांट ने कहा कि पूनावाला को कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उधर, डॉ. सीएन मखाले (Dr C N Makhale) ने कहा कि डॉ. साइरस पूनावाला को आईसीयू में रखा गया है और उनकी तबीयत तेजी से सुधर रही है.
कौन हैं साइरस पूनावाला?
आपको बता दें कि साइरस पूनावाला देश के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भी शुमार रहे हैं. ‘फोर्ब्स इंडिया’ की 100 अमीरों की लिस्ट में डॉ. पूनावाला को 10वां स्थान मिला था. करीब 83,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक, पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. कोरोना समेत तमाम बीमारियों की वैक्सीन बनाती है.

साइरस पूनावाला अपनी लग्जरी और लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. सिगार और हॉर्स राइडिंग के शौकीन पूनावाला की पार्टियां में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत की तमाम हस्तियां नजर आती हैं. साइरस के बेटे अदार पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ हैं और उनकी अगुवाई में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है.
.
Tags: Adar Poonawalla, Covid vaccine, Covishield
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 07:51 IST