आखिर टीम इंडिया की ‘जर्सी’ से क्यों नाखुश हैं ममता? वर्ल्ड कप फाइनल से पहले CM ने दिया बड़ा बयान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी वैसे तो ब्लू ही है, मगर वर्ल्ड कप से ठीक पहले प्रैक्टिस जर्सी का रंग बदल दिया गया और अब उसका रंग भगवा हो गया है. यही वजह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टीम इंडिया की यह प्रैक्टिस जर्सी पसंद नहीं आई और उन्होंने क्रिकेट के भगवाकरण का आरोप लगाया. दअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भारतीय क्रिकेट टीम सहित देशभर के विभिन्न संस्थानों का भगवाकरण करने का प्रयास करने का शुक्रवार को आरोप लगाया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की अभ्यास (प्रैक्टिस) जर्सी अब भगवा रंग की है.

मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगद्धात्री पूजा की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने न केवल क्रिकेट टीम की जर्सी में बल्कि मेट्रो स्टेशनों की पेंटिंग में भी भगवा रंग जोड़ दिया है. उन्होंने इसे लेकर अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा, ‘वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व कप में विजेता होंगे, लेकिन वे (भाजपा) वहां भी भगवा रंग लेकर आए और हमारे लड़के अब भगवा रंग की जर्सी में अभ्यास करते हैं. मेट्रो स्टेशनों को भगवा रंग से रंग दिया गया है. यह अस्वीकार्य है.’

क्रिकेट फैन्स को रेलवे का तोहफा: World Cup final के लिए आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, कहां से खुलेगी, कैसे लें टिकट-क्या है टाइमिंग?

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र ‘देश की जनता का है, न कि केवल एक पार्टी की जनता का.’ उनकी टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘कुछ दिनों के बाद वह सवाल कर सकती हैं कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग क्यों है. हम ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं समझते हैं.’

आखिर टीम इंडिया की 'जर्सी' से क्यों नाखुश हैं ममता? वर्ल्ड कप फाइनल से पहले CM ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टीम इंडिया की जर्सी को लेकर ममता बनर्जी का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसका मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मजबूत बल्लेबाजी इकाई और दमदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर 12 साल के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचा है. इस विश्व कप फाइनल तक भारत की अजेय यात्रा रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अपने शुरुआती दो मैचों में हार से उबरने के बाद लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया है.

Tags: CM Mamata Banerjee, Icc world cup, Indian crickedt team, Mamata banerjee, ODI World Cup, Team india

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer