



सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. अब ट्रक चालक की हत्या हुई है. 13 नवंबर को सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत फैक्ट्री में शराब के नशे में परिचालक ने अपने ही साथी ट्रक चालक को चाकू से गोद दिया था. अब उसकी मौत हो गई है. बीती देर रात ट्रक चालक ने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में परिचालक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का रहने वाला विष्णु प्रताप सोनीपत में एक कंपनी में ट्रक चालक के पद पर कार्यरत था और उसके ट्रक पर हरिश्चंद्र नाम का एक शख्स परिचालक के तौर पर काम कर रहा था. दोनों के बीच में काफी गहरी दोस्ती थी और दोनों का पैसों का लेनदेन भी था. दोनों ने 13 नवंबर को सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक फैक्ट्री में शराब पी और बाद में दोनों का पैसों को लेने पर विवाद हो गया. इसके बाद हरिश्चंद्र ने विष्णु प्रताप पर चाकू से वार कर दिए. विष्णु प्रताप का एक निजी अस्पताल में कई दिन तक इलाज चला, लेकिन बीती रात विष्णु प्रताप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि, सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस ने विष्णु प्रताप की मौत से पहले ही हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर लिया था और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि 13 नवंबर को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि महाराणा प्रताप चौक पर स्थित एक फैक्ट्री में दो लोगों का झगड़ा हो गया है. एक शख्स नहीं दूसरे शख्स पर चाकू से वार किए थे. घायल का इलाज ऑस्कर अस्पताल में चल रहा है, जिस शख्स की मौत हुई है वो ट्रक चालक विष्णु प्रताप सिंह है. विष्णु प्रताप को उसके ही साथी परिचालक हरिश्चंद्र ने चाकू मारे थे. दोनों ने पहले शराब की और बाद में पैसों को लेनदेन में दोनों का झगड़ा हो गया था.
.
Tags: Sonipat crime news, Sonipat news today, Sonipat police
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 13:05 IST