Deepfake से PM मोदी भी चिंतित, कहा- यह चिंता का विषय, मैंने देखा कि एक VIDEO में मैं गरबा खेल रहा था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्लीः हाल ही में डीपफेक एआई के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर चिंता जाहिर की है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘डीपफेक भारत के सामने सबसे बड़े खतरों में से एक है, जिससे अराजकता पैदा हो सकती है.’ पीएम मोदी ने मीडिया से लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक को लेकर शिक्षित करने का भी आग्रह किया. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि पीएम मोदी गरबा कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो फेक था.

पीएम मोदी ने कहा, ‘AI के कारण खासतौर से डीप फेक के कारण संकट आ रहा है. इस संकट के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सकता है. अभी मैं एक वीडियो देख रहा था की मैं एक वीडियो में गरबा खेल रहा हू. मुझे खुद लगा की क्या बना दिया. पर यह चिंता का विषय है.’ बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस मामले में कार्रवाई की अपील की थी.

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का डीपफेक फोटो सामने आया था. जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उन्होंने तस्वीर खिंचवाई है. हालांकि सच्चाई यह थी कि उस फोटो में सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन के साथ खड़ी थीं. लेकिन डीपफेक का इस्तेमाल कर अर्जुन की जगह शुभमन गिल का चेहरा लगा दिया गया था. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कॉजोल का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है.

Deepfake से PM मोदी भी चिंतित, कहा- यह चिंता का विषय, मैंने देखा कि एक VIDEO में मैं गरबा खेल रहा था

वीडियो में डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस को अश्लील तरीके से पेश किया गया है. डीपफेक से एडिट किए वीडियो में एक्ट्रेस को कपड़े बदलते हुए देखा जा सकता. काजोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Tags: Narendra modi, PM Modi

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer