‘आज मेरे भगवान की मूर्ति तोड़ी और लूटी जा रही, कल हमारे घर लूट लेंगे’, आक्रोशित लोगों ने मुड़मा चौक किया जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

मंडर थाना क्षेत्र में 4 मंदिरों में मूर्ति तोड़ने से भड़के लोग.
आक्रोशित ग्रामीणों ने 7 घंटे तक मुड़मा चौक किया जाम.
एसडीएम और एसपी के आश्वासन पर खोला गया जाम.

गौरव झा/रांची. मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा में गुरुवार देर रात करीबन 1 बजे से 3 बजे के बीच गांव के 5 मंदिरों के अलग अलग मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. गांव के देवी मंडप, दो हनुमान मंदिर और एक शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया था. इस घटना के बाद आज (शुक्रवार) मुड़मा के लोगों ने NH75 पर जमकर बवाल काटा.

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के करीब 4:00 बजे जब गांव के लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तो इसी दौरान उन्होंने मंदिर की मूर्ति टूटी देखी. इसके बाद गांव में यह बात आग की तरह फैल गई कि गांव के चार मंदिरों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना की सूचना के बाद ही ग्रामीणों ने रांची मेदिनीनगर NH75 जाम कर दिया. सुबह 5:00 बजे से ग्रामीण सड़क पर डटे रहे.

सड़क जाम की सूचना के साथ ही रांची एसडीएम दीपक दुबे और ग्रामीण एसपी मनीष टोपो घटनास्थल पर पहुंचे. सुबह से ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा था, पर ग्रामीणों ने दोपहर के 2:00 बजे तक सड़क खाली नहीं किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि आज हमारे गांव के मंदिर की मूर्ति को तोड़ा और लूटा जा रहा है, किसी दिन ऐसे लोग हमारे घर भी घुस आएंगे, इसलिए जब तक मामले की कार्रवाई नहीं होती तब तक सड़क जाम रहेगा.

इधर, सुबह से ही पुलिस के अधिकारी तीन से चार दफा ग्रामीणों से बात करने का प्रयास करते रहे, पर बात नहीं बनी और ग्रामीण सड़क खाली करने को तैयार नहीं थे. कई दफा पुलिस ने बलपूर्वक सड़क से हटाने का भी प्रयास किया पर ग्रामीणों ने बात नहीं मानी और सड़क पर ही खाना पकाने लग गए.

हालांकि, कुछ घंटे के बाद दोपहर के करीब हम 2:00 बजे ग्रामीणों ने एक मांग पत्र रांची एसडीएम के पास सौंपा और आश्वासन मिलने के बाद जाम खोला गया. ग्रामीणों ने मांग की कि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी हो और जब तक गांव में मंदिर निर्माण नहीं हो जाता तब तक मंदिर की सुरक्षा के लिए गांव में सुरक्षा बल की तनाती की जाए.

वहीं दूसरी ओर तकरीबन 7 घंटे के बाद सड़क जाम खोलने पर रांची एसडीएम दीपक दुबे और ग्रामीण एसपी मनीष टोपो ने कहा कि वार्ता के बाद जाम खोल दिया गया है और अब आवाजाही शुरू हो चुकी है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी.

Tags: Communal Riot, Communal Tension, Communalism, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer