‘अहम मुद्दों को सुलझाने में ग्लोबल साउथ की बढ़ती भूमिका हो रहा विरोध’, बोले विदेश मंत्री जयशंकर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली. भारत ने ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों से आर्थिक उथल-पुथल के समय होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में काम करने का शुक्रवार को आह्वान किया. भारत ने साथ ही कहा कि कोविड-19 का दौर बुनियादी आवश्यकताओं के लिए दूर-दराज के भौगोलिक क्षेत्रों पर निर्भरता के खतरों की स्पष्ट याद दिलाता है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत की मेजबानी में आयोजित ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे इसने ‘ग्लोबल साउथ’ या विकासशील देशों के सामने आने वाली चुनौतियों को हल करने का काम किया है.

जयशंकर ने कहा, “नई दिल्ली घोषणापत्र को ग्लोबल साउथ की वास्तविक और गंभीर चिंताओं पर जी20 का ध्यान वापस लाने के लिए याद किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि घोषणापत्र मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के संबंध में एक ‘व्यापक संदेश’ है.

ये भी पढ़ें- 4 लोगों के पास थी इतनी हेरोइन कि उतने में खरीद लेते दिल्ली-एनसीआर में 11 थ्री BHK फ्लैट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘ग्लोबल साउथ’ की बड़ी भूमिका का ‘विरोध’
विदेश मंत्री ने कोई विशिष्ट संदर्भ दिए बिना कहा कि मौजूदा समय के प्रमुख मुद्दों के समाधान को आकार देने में ‘ग्लोबल साउथ’ की बड़ी भूमिका का ‘विरोध’ हो रहा है. उन्होंने कहा, “जब हम आगे देखते हैं, सभी के विश्वास के साथ, सभी के विकास का हमारा दृष्टिकोण साकार होने से बहुत दूर है. जब बदलाव प्राकृतिक नियम है तो हमारे समय के प्रमुख मुद्दों के समाधान को आकार देने में ग्लोबल साउथ की बड़ी भूमिका का विरोध हो रहा है.”

‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ साझा हितों के लिए अहम
जयशंकर ने कहा कि ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ “हमारी व्यक्तिगत चिंताओं से अवगत कराने और उभरती विश्व व्यवस्था के लिए हमारे साझा हितों को पेश करने” के लिहाज से काफी प्रभावशाली हो सकता है. उन्होंने कहा, “हमें आर्थिक उथल-पुथल से मुकाबला करने को लेकर अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में भी काम करने की जरूरत है, कोविड युग बुनियादी जरूरतों के लिए दूर-दराज के इलाकों पर निर्भरता के खतरों की याद दिलाता है.”

स्थानीय समाधानों को बढ़ावा देने की भी जरूरत
उन्होंने कहा, ‘हमें न केवल उत्पादन को उदार बनाने और विविधता लाने की जरूरत है, बल्कि लचीली और विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने और स्थानीय समाधानों को बढ़ावा देने की भी जरूरत है। तभी ग्लोबल साउथ अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है.” जयशंकर ने नई दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के शामिल होने का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “शायद, हमारी जी20 अध्यक्षता का सबसे संतोषजनक परिणाम अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करना था. ऐसा करके, हमने अफ्रीका के 1.4 अरब लोगों को आवाज दी है.”

Tags: EAM S Jaishankar, G20 Summit, S Jaishankar

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer