



02

मसूरी: मसूरी दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. 1880 किमी की ऊंचाई पर बसे हिल स्टेशन मसूरी में माल रोड, लालटिब्बा, गन हिल, धनौल्टी, विंसेट हिल, सर जॉर्ज एवरेस्ट, राधा भवन समेत कई जगह से विंटर लाइन का नजारा आपके प्री वेडिंग शूट में बिल्कुल जन्नत की फील देगा.